पूर्णिया में सौरा नदी में डूबने से दसवीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र घर से छठ घाट निर्माण की बात कहकर दोस्तों संग घर से निकला था। सौरा में नहाने के दौरान छात्र ने डुबकी ली, मगर इसके बाद वो पानी बाहर नहीं निकला। छात्र के डूबने की सूचना पाकर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। 25 घंटे की खोजबीन के बाद छात्र के शव को सौरा नदी से बाहर निकाला जा सका। इधर छात्र की मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, घर में मातम पसर गया। शव मिलने के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान रामबाग निवासी श्रवण दास के बेटे मुन्ना कुमार उर्फ मंगल (15) के रूप में हुई है। नदी किनारे मिला साइकिल और कपड़ा मृतक के पिता श्रवण दास ने बताया कि उनका बेटा मुन्ना शनिवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ सौरा नदी गया था। छठ पर्व को लेकर घाट की सफाई और तैयारी चल रही थी। वह घाट निर्माण में मदद करने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर दोस्तो के घर पहुंचे और बेटे के बारे में पूछा। वे जब नदी किनारे पहुंचे, वहां मुन्ना की साइकिल और कपड़े पड़े मिले। आसपास पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वह नदी में स्नान करने गया था, डुबकी ली लेकिन बाहर नहीं आया। नदी किनारे मौजूद कुछ लोगों ने उसे पानी में उतरते देखा, मगर पानी से बाहर न निकल पाने के कारण डूबने के बाद वहां खड़ा कोई भी शख्स उसकी मदद नहीं कर सका। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और मोहल्ले के लोग रातभर टॉर्च की रोशनी में उसे ढूंढते रहे, लेकिन सारी कोशिशें बेकार रही। 25 घंटे बाद मिला शव रविवार सुबह सदर थाना को सूचना दी गई। इसके बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। 25 घंटे की खोजबीन के बाद सिटी रेलवे पुल के समीप सौरा नदी से छात्र के शव को बाहर निकाला गया। शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गया। परिजन बेटे के शव से लिपटकर रोने लगे। इससे आसपास के लोग भी गमगीन हो गए। जांच में जुटी पुलिस सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि छात्र का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ भी कहा जा सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/pb0XvRf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply