दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान जोगियारा गांव निवासी शिवम कुमार (21) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शिवम कुमार जेल से छूटने के बाद लगातार गांव में भय का माहौल बना रहा था। वह अपनी काली हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर पिस्टल लेकर घूमता था और लोगों को डराने-धमकाने के साथ रंगदारी की मांग करता था। रंगदारी नहीं देने पर मारपीट की भी शिकायतें सामने आई थीं। पिस्टल निकालते हुए दिखाई दे रहा था बदमाश शिवम की ओर से पिस्टल और मोटरसाइकिल के साथ बनाए गए कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। एक वायरल वीडियो में युवक लाल गमछा लपेटे मोटरसाइकिल पर सवार होकर कमर से पिस्टल निकालते हुए दिखाई दे रहा था। इस वीडियो की पहचान स्थानीय चौकीदार राम शरण दास ने शिवम कुमार के रूप में की। जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि 2 जनवरी को शाम करीब 4 बजे गश्ती पदाधिकारी सुल्तान अहमद सशस्त्र बल के साथ गश्त और वाहन चेकिंग पर निकले थे। शाम 5:30 बजे जोगियारा मध्य विद्यालय के पास स्थानीय लोगों ने शिवम कुमार की गतिविधियों की जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना देने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। रात करीब 9 बजे जोगियारा इंटर कॉलेज के पास पुलिया के पास से शिवम कुमार को उसकी मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने वायरल वीडियो में दिख रही मोटरसाइकिल और पिस्टल अपने पास होने की बात स्वीकार की, लेकिन हथियार के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बाइक-मोबाइल जब्त तलाशी के दौरान शिवम की पैंट की जेब से ओप्पो कंपनी का एक टूटा हुआ टच स्क्रीन मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने रात 9:30 बजे विधिवत रूप से मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त कर लिया। शिवम कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने, वर्चस्व जमाने और पिस्टल के भय से रंगदारी मांगने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 292, 353(ख), 308(2) और 308(3) के तहत जाले थाना कांड संख्या 04/26 दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
https://ift.tt/Aio4tcV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply