सिटी रिपोर्टर |औरंगाबाद जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत औरंगाबाद शहर को दीर्घकालिक, सुरक्षित एवं पर्याप्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित महत्वाकांक्षी योजना के कार्यस्थल का सोमवार को जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बारुण प्रखंड क्षेत्र में स्थल निरीक्षण किया। यह योजना टर्नकी आधार पर सोन नदी में उपलब्ध सतही जल से शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए क्रियान्वित की जा रही है।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने परियोजना से संबंधित सभी तकनीकी एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारियों द्वारा नक्शा एवं तकनीकी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तावित इन्टेक वेल, पंप हाउस, जल शोधन संयंत्र, ट्रांसमिशन पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक तथा वितरण प्रणाली सहित अन्य संरचनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर बारीकी से अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परियोजना के सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना औरंगाबाद शहर के सतत विकास एवं जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग, कार्य प्रगति की समय-समय पर समीक्षा तथा स्थानीय स्तर पर बेहतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/lJYh3dC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply