जमुई जिले के सोनो प्रखंड के कटहराटांड़ गांव में हाथियों के झुंड ने प्रवेश कर खेतों और घरों को नुकसान पहुंचाया है। घने जंगल से सटे होने के कारण पिछले दो दिनों से हाथियों का झुंड गांव और आसपास के इलाकों में लगातार पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है। शुक्रवार देर रात हाथियों का झुंड कटहराटांड़ गांव में घुस आया। इस दौरान हाथियों ने कई घरों और खेतों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की आवाजाही से स्थानीय जनजीवन प्रभावित हुआ है। यह झुंड अगले दिन चकाई प्रखंड के कई गांवों में भी देखा गया, जहां उन्होंने धान सहित अन्य खड़ी फसलों को रौंदते हुए भारी नुकसान पहुंचाया। किसानों के अनुसार, हाथियों के कारण करीब दर्जनभर परिवारों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। हालांकि, वन विभाग की टीम के देर से पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों को ही मशाल, आवाज़ और ढोल-नगाड़ों की मदद से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ना पड़ा। इसके बावजूद, रात होते ही झुंड फिर से आबादी वाले क्षेत्रों में लौट आ रहा है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात हाथियों का यही झुंड बटीया थाना क्षेत्र के कटहराटांड़ में फिर पहुंच गया है। गांव में ग्रामीण पूरी रात जागकर हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल क्षेत्र में कैंप स्थापित करने, रात्रि गश्ती बढ़ाने और फसल क्षति के लिए मुआवजा देने की मांग की है।
https://ift.tt/tFbCoWq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply