सोना हुआ महंगा, अब करवा चौथ में कैसे करेंगे बीबी को खुश; नो टेंशन ये हैं ऑपशन्स
करवा चौथ पति-पत्नी के लिए एक खास त्योहार होता है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं और पति भी इस दिन को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को कोई खास तोहफा देना चाहते हैं, तो गोल्ड ज्वैलरी से बेहतर और क्या हो सकता है?
लेकिन एक बड़ी समस्या ये है कि आजकल सोने-चांदी की कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बजट में रहते हुए भी सोना गिफ्ट किया जा सकता है? इसका जवाब है, हां क्योंकि अब गोल्ड खरीदने के कई स्मार्ट और किफायती विकल्प मौजूद हैं, जिनसे आप अपनी पत्नी को खुश भी कर सकते हैं और जेब पर ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा.
ग्राम पैटर्न ज्वैलरी
अगर आप पारंपरिक गहनों की तलाश में हैं, लेकिन सोना महंगा लग रहा है, तो ग्राम पैटर्न ज्वैलरी आपके लिए बिल्कुल सही ऑप्शन है. यह ज्वैलरी पीतल या कॉपर जैसी धातुओं से बनाई जाती है और उस पर सोने की परत चढ़ाई जाती है. देखने में ये ज्वैलरी बिल्कुल असली गोल्ड जैसी लगती है और इसकी कीमत भी काफी कम होती है.
500 रुपये से शुरू होकर 4000 रुपये तक में आपको टीका, कंगन, नेकलेस, रानी हार जैसी खूबसूरत डिज़ाइन्स मिल जाएंगी. खास बात ये है कि आप इसे कस्टमाइज भी करवा सकते हैं, जैसे पत्नी के नाम के अक्षर वाला पेंडेंट या ब्रेसलेट.
डिजिटल गोल्ड
अगर आप ज्वैलरी की जगह निवेश के रूप में गोल्ड देना चाहते हैं, तो डिजिटल गोल्ड एक स्मार्ट ऑप्शन है. आप Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे ऐप से 24 कैरेट शुद्ध सोना अपनी बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. ये सोना आपके नाम पर एक डिजिटल वॉल्ट में सुरक्षित रखा जाता है. इसका फायदा यह है कि जब भी आपकी पत्नी चाहें, इस डिजिटल गोल्ड को कैश करा सकती हैं या फिजिकल गोल्ड में बदल सकती हैं. यह गिफ्ट के साथ-साथ निवेश भी बन जाता है.
गोल्ड ETF
अगर आप और आपकी पत्नी निवेश को अहमियत देते हैं, तो गोल्ड ETF एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है. ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, जो कि शेयर मार्केट में ट्रेड होता है और इसकी कीमत असली सोने से जुड़ी होती है. आप इसे अपने D-Mat अकाउंट से खरीद सकते हैं और जब चाहें बेच सकते हैं. ये एकदम लिक्विड इन्वेस्टमेंट है, यानि तुरंत कैश में बदला जा सकता है. ये उन लोगों के लिए परफेक्ट गिफ्ट है, जो फ्यूचर सिक्योरिटी को महत्व देती हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qLn6xig
Leave a Reply