सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी सरकार की तानाशाही…AAP ने प्रदर्शन कर केंद्र पर साधा निशाना
सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ लद्दाख के साथ दिल्ली में भी विरोध हुआ. शुक्रवार शाम को आम आदमी पार्टी ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में बड़ी तादात में कार्यकर्ता कैंडल मार्च में शामिल हुए.सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सोनम वांगचुक पर 3 इडियट्स नाम की फिल्म बनी है. उनकी समाज सेवा के बारे में पूरा लद्दाख जानता है. स्कूल में फेल होने वाले बच्चे उन्हीं के स्कूल में नौकरी देने की कला सीखते हैं.
उन्होंने कहा कि जब भारत सरकार कहती थी कि देश में किसी ने घुसपैठ नहीं की, तब चीन के साथ लद्दाख में घुसपैठियों से चरवाहे लड़ते हुए दिखे. उस दौरान चीन भारत की सीमा में हजारों किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर रहा था. लद्दाख का क्षेत्र हमेशा बॉर्डर वाला रहा है. लद्दाख और कारगिल के लोग हमेशा चीनी फौज के खिलाफ खड़े रहे और देश के लिए लड़े. वे चीन की घुसपैठी बंद कराने के लिए मरने को तक तैयार हैं.
लद्दाख के लोग जब अपना हक़ माँग रहे थे तो उन्हें 5 साल तक बेवक़ूफ़ बनाया गया, वो पैदल चलकर दिल्ली आए, अनशन किया, अब उन पर केंद्र सरकार ने देशद्रोह का मुक़दमा कर दिया।
अगर बीजेपी सरकार सीमावर्ती राज्य के लोगों को देशद्रोही कहेगी जो चीन के ख़िलाफ़ लड़ते आए हैं तो आप अपने Border के pic.twitter.com/dyIFCv29mY
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 26, 2025
लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य की मांग गुनाह नहीं- संजय सिंह
वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने लद्दाख को पूर्ण राज्य की मांग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि एनएसए लगाकर वांगचुक को गिरफ़्तार करना तानाशाही का प्रतीक है.सोनम वांगचुक गांधीवादी तरीके से लद्दाख-कारगिल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के साथ ही वहां के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मांग कर रहे थे.
केन्द्र की मोदी सरकार की हताशा देखिए गाँधीवादी तरीक़े से आवाज़ उठाने वाले @Wangchuk66 को अपराधी घोषित करने में जुट गई है।
शांति की शक्ति को नज़रअंदाज़ मत करो मोदी जी।लद्दाख और वहाँ के लोग भारतीय हैं।
भारत के साथ हैं।
चीन के ख़िलाफ़ हैं।
उनकी बात सुनो लद्दाख को पूर्णराज्य बनाओ। pic.twitter.com/Qq6l1BsLAm— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 26, 2025
संजय सिंह ने कहा कि शुक्रवार को सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया. वे फेल होने वाले बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं, जिन्हें हमारी व्यवस्था ताकत नहीं देती. सोनम वांगचुक ने लंबे समय से अपना पूरा जीवन ऐसे बच्चों को समर्पित कर दिया. वे वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने पिछले पांच साल से सरकार से छठी अनुसूची के अनुसार लद्दाख के लोगों को उनका हक देने की लगातार मांग की. उनकी मांगों में शिक्षा, रोजगार, जमीन, स्वास्थ्य, लद्दाख-कारगिल को पूर्ण राज्य का दर्जा सहित अन्य दूसरी मांगें हैं.
सोनम वांगचुक हिंसा रोकने की बात कर रहे थे-आप
संजय सिंह ने कहा कि लंबे समय से वे आंदोलन करते रहे थे और फिर आंदोलन हिंसा के रास्ते पर चला गया. लेकिन सोनम वांगचुक ने हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया, बल्कि वही सबसे पहले बाहर निकले और हाथ जोड़कर लोगों से शांति की अपील की. वांगचुक ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि हिंसा हमारा रास्ता नहीं है और अपना अनशन तोड़ दिया. साथ ही, लोगों से यह भी अपील की कि हमें शांति के रास्ते से अपना अधिकार पाना है और मोदी सरकार ऐसे व्यक्ति को देशद्रोही कह रही है.
यह भी पढ़ें ;ऐसे कैसे तरक्की करेगा देश सोनम वांगचुक के सपोर्ट में उतरी AAP
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/67HLrVk
Leave a Reply