खगड़िया में सदर विधायक बबलू कुमार मंडल की सक्रिय पहल पर सोनमनकी स्लूइस गेट से गाद हटाने का काम शुरू हो गया है। सालों से जमा गाद की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार से पोकलेन मशीनों की मदद से यह कार्य प्रारंभ किया। इससे आसपास की पंचायतों के किसानों में आशा जगी है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान सदर विधायक बबलू मंडल ने बताया कि स्लूइस गेट के पास लंबे समय से गाद जमा रहने के कारण दो प्रखंडों की लगभग 5 पंचायतों की हजारों एकड़ कृषि भूमि प्रतिवर्ष जलजमाव की चपेट में आ जाती थी। पानी की समय पर निकासी न होने से किसानों को बुआई एवं अन्य कृषि कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। गाद हटने के बाद जल निकासी सुचारु होगी उन्होंने कहा कि सालों पुरानी इस समस्या के समाधान की दिशा में शुरू हुआ यह अभियान किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा। गाद हटने के बाद जल निकासी सुचारु होगी, जिससे फसल बुआई का बेहतर अवसर मिलेगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास की सराहना की इस निरीक्षण के दौरान जदयू कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला, किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुड्डू, दीपक कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष शंभू झा, महासचिव राजीव रंजन, नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा, जितेंद्र पटेल और मुखिया पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। किसानों ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि यदि कार्य समय पर पूरा हो गया, तो इस बार खेती प्रभावित नहीं होगी तथा उन्हें सालों बाद राहत मिलेगी।
https://ift.tt/Wg1XqfI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply