सोनभद्र पुलिस ने छठ महापर्व के दौरान भक्तों की भीड़ और पूजा घाटों तक उनके सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज कस्बे में दो दिनों के लिए व्यापक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह डायवर्जन 27 और 28 अक्टूबर 2025 को प्रभावी रहेगा, जिससे लाखों व्रतियों और श्रद्धालुओं को जाम से मुक्ति मिल सके और वे सुरक्षित रूप से छठ पूजा कर सकें। एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा जारी रूट डायवर्जन प्लान के तहत, चोपन/मारकुंडी की तरफ से आने वाले बड़े/भारी वाहन, जिन्हें मीरजापुर, भदोही व प्रयागराज जाना है, वे रॉबर्ट्सगंज फ्लाई ओवर ब्रिज होते हुए वाया हिन्दुआरी अपने गंतव्य तक जाएंगे। इसी प्रकार, रायपुर-पन्नगंज से कस्बा रॉबर्ट्सगंज या घोरावल तथा चोपन रोड पर जाने वाले भारी वाहन बेलखुरी मोड़ से मधुपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। घोरावल-शाहगंज रोड से रॉबर्ट्सगंज शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन शाहगंज तिराहे से वाया राजगढ़ अपने गंतव्य को जाएंगे। चोपन/मारकुंडी की तरफ से कचहरी होते हुए पन्नगंज जाने वाले भारी वाहन रॉबर्ट्सगंज फ्लाई ओवर ब्रिज होते हुए मधुपुर से बेलखुरी तिराहा होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह से रात 10 बजे तक कस्बा रॉबर्ट्सगंज में बेलखुरी, कीर्ति पाली, ईदगाह, शाहगंज रोड व्हाइट हाउस और सजौर से भारी वाहनों/बसों का प्रवेश निषेध रहेगा। वहीं, 28 अक्टूबर को सुबह 3 बजे से रात 9 बजे तक कस्बा रॉबर्ट्सगंज में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
https://ift.tt/9p3vFrk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply