आज महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति और भारतीय सेना-हेडक्वार्टर सेंट्रल कमांड के बीच MoU साइन हुआ। महावीर मंदिर युद्ध के दौरान घायल सैनिकों और उनके परिवारों का इलाज करेगा। इस करार पर हस्ताक्षर महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल और दानापुर छावनी के मिलिट्री हॉस्पिटल के कमांडिंग आफिसर कर्नल तमाल बासु ने किया। इस करार की कोई समय-सीमा नहीं है। दानापुर मिलिट्री अस्पताल के मरीज भी करा सकते इलाज इस करार के तहत दानापुर मिलिट्री अस्पताल के मरीज, सेना के जवान या उनके परिजनों को इलाज की जरूरत हुई तो ये लोग महावीर मंदिर की ओर से संचालित सभी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर दानापुर मिलिट्री अस्पताल में भी महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक अपनी सेवा दे सकते हैं। जिससे सेना के जवानों का इलाज युद्ध के दौरान प्रभावित न हो और उनका इलाज उनके अस्पताल में ही संभव हो सके। महावीर मंदिर समिति के सभी 9 अस्पतालों में होगा इलाज सायण कुणाल ने कहा कि आज हम सभी ने राष्ट्र सेवा के दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। यह निर्णय सेना के जवानों, उनके परिजनों के इलाज में सहूलियत के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि सेना ने जवानों के इलाज के लिए दिल्ली में दिल्ली एम्स के साथ तो बिहार में महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति की ओर से संचालित अस्पतालों के साथ करार किया है। महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति की ओर से नौ अस्पताल संचालित किए जाते हैं। इसमें महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर हॉर्ट हॉस्पिटल आदि शामिल है।
https://ift.tt/HD5avQu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply