नवादा| शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत कक्षा तीन से पांच तक के शिक्षकों के लिए आठ दिसंबर से बारह दिसंबर तक पांच दिवसीय सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर नवादा जिले में आयोजित होगा। प्रशिक्षण में चयनित सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। प्रशिक्षण के पहले दिन सभी शिक्षकों का पूर्व परीक्षण लिया जाएगा, जबकि अंतिम दिन अंतिम परीक्षण आयोजित होगा। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व सात दिसंबर की शाम तक सभी शिक्षकों को योगदान देना अनिवार्य होगा। आठ दिसंबर के बाद किसी भी स्थिति में योगदान मान्य नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान सभी प्रतिभागी शिक्षकों को औपचारिक पोशाक में उपस्थित रहना होगा। सुबह छह बजे से सात बजे तक प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य की गई है। अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को दो पासपोर्ट आकार की तस्वीर तथा आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ लाने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा विभाग ने संबंधित प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया है।
https://ift.tt/qcp04TI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply