सुपौल | जिला मुख्यालय स्थित सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 15 एवं 16 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय ब्यॉज एवं गर्ल्स कैटेगरी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हो गया। टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स क्लब इंचार्ज अर्जुन कुमार महतो एवं रौशनी सुमन, एसएसी इंचार्ज आनंद प्रकाश, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एएन मिश्रा के मार्गदर्शन एवं सहयोग से किया गया। उनके नेतृत्व और प्रोत्साहन से यह आयोजन पूरी तरह सफल रहा। ब्यॉज कैटेगरी में कप्तान अमन कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम में आशीष यादव, आयुष कुमार, आर्य सुमंत एवं प्रशांत कुमार शामिल रहे। गर्ल्स कैटेगरी में भी खिलाड़ियों ने रोमांचक मुकाबलों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कप्तान अनीशा कुमारी के नेतृत्व में आयुषी सैनी, प्रगति कुमारी, स्वाति कुमारी एवं दीपा कुमारी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पोर्ट्स क्लब की नेतृत्व टीम में प्रेसिडेंट निशांत कुमार वर्मा, वाईस प्रेसिडेंट निरंजन राजा एवं सेकेट्ररी शैलेन्द्र शंकर प्रसाद यादव ने प्रतियोगिता की योजना, संचालन और व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भास्कर न्यूज | मधेपुरा बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में आयोजित 51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को कप और मेडल देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पटना और सीतामढ़ी की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया, जबकि सीतामढ़ी की टीम 23 अंकों के साथ उपविजेता रही। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में पहले सेमीफाइनल में सीतामढ़ी की टीम ने नवादा को कड़े मुकाबले में 38-36 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में पटना की टीम ने बेगूसराय को 36-27 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। समापन समारोह में समाजसेवी प्रीति यादव, पीबी वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की निदेशक डॉ. पूनम कुमारी, नगर परिषद के पूर्व पार्षद डॉ. विजय कुमार विमल तथा बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार ने किया। निर्णायक मंडल में प्रो-कबड्डी रेफरी बोर्ड के इंचार्ज राणा रणजीत सिंह, जयशंकर चौधरी, पंकज कुमार सिंह, सुभाष कुमार, निवास कुमार, नंदन कुमार, रवि कुमार, लवली कुमारी और राखी कुमारी ने निष्पक्ष निर्णय देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया।
https://ift.tt/QSFakG9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply