सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बेतिया शाखा में एक रिटेल आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बैंक ने विभिन्न ग्राहकों को रिटेल ऋण योजनाओं के तहत कुल 2.24 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया। जिले के कई प्रमुख बैंक अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्राहकों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सतीश कुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री कामेश्वर सिंह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बेतिया के शाखा प्रबंधक श्री अमित कुमार, एपीएमसी शाखा के शाखा प्रबंधक श्री राहुल कुमार और धूमनगर शाखा के शाखा प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार सहित अनेक शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सतीश कुमार ने ग्राहकों को बैंक की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सभी ग्राहकों को अपना सिबिल स्कोर बेहतर बनाए रखने और समय पर ऋण की किस्तें जमा करने की सलाह दी। एक घंटे में गोल्ड लोन दिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बेतिया के शाखा प्रबंधक श्री अमित कुमार ने बताया कि शाखा में मात्र एक घंटे के भीतर गोल्ड लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अन्य बैंकों की तुलना में गोल्ड लोन पर ब्याज दर काफी कम है, जिसके कारण ग्राहकों में इस योजना के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। 2.24 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत इस रिटेल कैंप में बेतिया शहर की विभिन्न सेंट्रल बैंक शाखाओं द्वारा कुल 2.24 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए। इसमें छात्र ऋण के तहत 90 लाख रुपए, आवास ऋण के तहत 64 लाख रुपए, वाहन ऋण के तहत 24 लाख रुपए, पेंशन लोन के तहत 14 लाख रुपए और गोल्ड लोन के तहत 32 लाख रुपए शामिल थे। यह कार्यक्रम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश में एक साथ आयोजित किए गए रिटेल लोन आउटरीच प्रोग्राम का हिस्सा था, जिसमें बेतिया शाखा ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर बैंक के पेंशनर, सेवानिवृत्त कर्मचारी, नए उद्यमी, ग्राहक और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की।
https://ift.tt/pVeWCEr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply