DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग:फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां और सैकड़ों कर्मचारी आग बुझाने में लगे

गुजरात में सूरत शहर के पर्वत पाटिया इलाके के राज टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह करीब 7 बजे लगी आग पर चार घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया लिया गया था। लेकिन, कुछ देर बाद आग फिर से भड़क उठी। सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक ने बताया कि करीब 15 से ज्यादा गाड़ियां और 100 से 125 फायर ऑफिसर और कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। बिल्डिंग के कुछ हिस्सों में कूलिंग का काम भी चल रहा है। वेयरहाउस में घुसना मुमकिन नहीं है और अंदर बहुत सारा सामान है। इसलिए इसमें थोड़ा समय लगेगा। 5 तस्वीरों में मार्केट में लगी आग… ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग 7वीं मंजिल तक पहुंची
फायर ब्रिगेड ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग सातवीं मंजिल तक पहुंच गई थी। सुबह का वक्त होने के चलते मार्केट बंद था। इससे काफी देर बाद आग लगने का पता चल सका। मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई आग देखते ही देखते ऊपरी मंजिलों तक फैल गई और आठवीं मंजिल तक पहुंचकर कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के कारोबारी और स्थानीय लोग घबराकर बाहर निकल आए। हरेक इमारत में 126 से अधिक दुकानें
राज टेक्सटाइल मार्केट का निर्माण 2020 में हुआ था और नगरपालिका द्वारा 2021 में इसे निर्माण कार्य की अनुमति दी गई थी। राज टेक्सटाइल मार्केट में तीन इमारतें हैं, जिनमें से एक इमारत में 126 से अधिक दुकानें हैं। इनमें से 20 से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं। राज टेक्सटाइल मार्केट की छठी मंजिल पर कपड़े की दुकान के मालिक व्यापारी गफूर पटेल ने कहा- मेरी दुकानें छठी मंजिल पर स्थित हैं और आग, जो अब बेकाबू हो चुकी है, सातवीं मंजिल पर लगी है। सातवीं मंजिल के इस तरफ सात दुकानें हैं और दूसरी तरफ भी सात दुकानें हैं। इस तरफ की सातों दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। इन सातों दुकानों के मालिकों के पास बड़ी मात्रा में सामान था। ——————-
गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… गुजरात में भरूच की केमिकल कंपनी में बॉयलर फटा:3 की मौत, 24 घायल जरात में भरूच जिले के इंडस्ट्रियल एरिया जीआईडीसी में मंगलवार देर रात एक कंपनी में विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 24 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को भरूच के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट करवाया गया है। इनमें 4-5 कर्मचारियों की हालत गंभीर है। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/3R9LtNa

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *