लखीसराय जिले के बहुप्रतीक्षित मोकामा-मुंगेर ग्रीन फील्ड फोर लेन परियोजना अब तेजी से आकार लेती दिख रही है। सूर्यगढ़ा प्रखंड के घोसैठ पंचायत अंतर्गत घोसैठ टाल में सोमवार सुबह 11 बजे घोसैठ और लोसगानीं मौजे में भूमि मार्किंग का कार्य प्रारंभ हुआ। पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने रविवार को ही किसानों को सूचना जारी कर अपने-अपने खेत पर मौजूद रहने का आग्रह किया था, जिसके बाद सोमवार को बड़ी संख्या में किसान स्थल पर पहुंचे। भूमि मार्किंग का कार्य प्रारंभ मार्किंग कार्य दो अंचल कर्मियों, अमीन अरविंद कुमार, एक अन्य अमीन और दो चैनमैनों की टीम द्वारा किया गया। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के पदाधिकारी मौके से नदारद रहे। अमीन अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग मौजों में यह प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है और आने वाले दिनों में इसे और गति दी जाएगी। किसानों में असंतोष इधर, भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों में असंतोष भी स्पष्ट दिखा। किसान श्यामसुंदर सिंह ने कहा कि सरकार हमारी जमीन तो ले लेगी, लेकिन आज भी 50 साल पुरानी सरकारी दर के आधार पर चार गुना मुआवज़े की बात चल रही है। जमीन का वर्तमान मूल्य बहुत अधिक है। यदि जमीन चली जाएगी तो हम भूमिहीन हो जाएंगे। इसलिए या तो उचित मुआवज़ा मिले या परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। विकास की उम्मीद दूसरी ओर, कई स्थानीय लोग इस परियोजना को विकास की बड़ी उम्मीद के रूप में देख रहे हैं। उनका कहना है कि फोर लेन सड़क बनने से मोकामा से मुंगेर तक की यात्रा बेहद सुगम, सुरक्षित और जाम-रहित होगी। क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और आवागमन को भी नई गति मिलेगी। दस्तावेज तैयार रखने की सलाह इस दौरान अमीन अरविंद कुमार ने सभी किसानों को करंट रसीद, वंशावली तथा एलपीसी (LPC) समय पर तैयार रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब अंचल कार्यालय दस्तावेज़ मांगे, तब किसान बिना किसी परेशानी के उन्हें प्रस्तुत कर सकें ताकि मुआवज़ा भुगतान में देरी न हो। तेजी से चल रहे भूमि मार्किंग कार्य से उम्मीद बढ़ गई है कि वर्षों से अधर में लटकी यह फोर लेन परियोजना अब वास्तविक रूप लेने की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा चुकी है।
https://ift.tt/16hdNwc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply