गया के वजीरगंज प्रखंड स्थित बभंडीह गांव में शनिवार को भारतीय सेना के सूबेदार धर्मेंद्र कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया। सूबेदार सिंह लगभग 30 साल तक भारतीय सेना में निष्ठा और अनुशासन के साथ सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने पैतृक गांव लौटे थे। ग्रामीणों ने बैंड-बाजे के साथ उनका भावपूर्ण अभिनंदन किया। गांव में प्रवेश से पहले, सेवानिवृत्त सूबेदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्र के मंदिरों और ठाकुर स्थानों पर जाकर पूजा-अर्चना की। देश व गांव की सुख-शांति की कामना की। इसके बाद, जब वे गांव में दाखिल हो रहे थे, तो ग्रामीण सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध खड़े थे। उन्होंने पुष्प वर्षा की और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ व ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया। तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गृह प्रवेश के समय, सूबेदार सिंह की पत्नी ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर गांव के बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सूबेदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से दिया गया यह सम्मान उनके लिए अत्यंत भावुक और अविस्मरणीय है। उन्होंने इसे केवल अपना नहीं, बल्कि पूरे देश की सेना का सम्मान बताया। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने तीन दशकों तक अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा की है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सेना में भर्ती होकर देश सेवा का संकल्प लें और अनुशासन, त्याग व देशभक्ति के मूल्यों को अपनाएं। सूबेदार सिंह ने कहा कि सेना केवल रोजगार ही नहीं देती, बल्कि जीवन को एक नई दिशा और गौरव भी प्रदान करती है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, महिलाएं व पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
https://ift.tt/wmBxizP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply