सूती कपड़े धोते वक्त नहीं निकलेगा रंग, बस आजमा लें ये आसान तरीके

सूती कपड़े धोते वक्त नहीं निकलेगा रंग, बस आजमा लें ये आसान तरीके

कॉटन के कपड़े हर मौसम के हिसाब से सही रहते हैं. जहां गर्मियों में ये पसीना सोखकर शरीर को ठंडा रखते हैं तो वहीं सर्दी में जिन लोगों को वुलन से स्किन रैश की समस्या रहती है, उनके लिए अंदर से कॉटन के कपड़े पहनना सही रहता है, लेकिन ज्यादातर कॉटन के कपड़ों के साथ समस्या ये होती है कि धोते वक्त ये रंग छोड़ने लगते हैं. जिससे बहुत जल्दी फीके दिखाई देने लगते हैं. इसके अलावा सूती कपड़ों को बहुत ज्यादा तेज धूप में लंबे समय तक रखने से भी उनका रंग उड़ जाता है, इसलिए इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए. इस आर्टिकल में जानेंगे कुछ ऐसे तरीके जिससे धुलाई करते वक्त आपके कपड़ों का रंग नहीं निकलेगा.

सूती कपड़ों से रंग निकलने के पीछे का कारण सही डाई का यूज न होना, कपड़े में डाई सही से न सेट हो पाना, कपड़ों को बहुत ज्यादा रगड़ना, डिटर्जेंट पाउडर बहुत हार्श होना होता है. इसके अलावा सूती कपड़ों को गर्म पानी में नहीं भिगोना चाहिए. फिलहाल आप घर में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल करके अपने सूती कपड़ों की रंगत उड़ने से रोक सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कुछ सिंपल टिप्स.

वाइट विनेगर आएगा काम

सूती कपड़ों का रंग धोते वक्त न निकले, इसके लिए वाइट विनेगर को यूज में लिया जा सकता है. कपड़ों को धोने से पहले कुछ देर के लिए नॉर्मल टेंपरेचर के पानी में सफेद सिरका मिलाकर भिगो दें. इससे कपड़ों का रंग भी कम निकलेगा और चमक भी फीकी नहीं पड़ती है.

फिटकरी-नमक आएगा काम

अगर आपको सूती कपड़े धोने हैं तो एक बाल्टी में फिटकरी और नमक का मिश्रण डालकर घोल लें. इसमें कपड़ों को भिगोकर रखें. इससे आपके कपड़ों का रंग पक्का करने में हेल्प मिलती है और धोते वक्त रंग नहीं छूटता है, साथ ही कपड़ों से बैक्टीरिया भी बेहतर तरीके से साफ होते हैं.

Tips To Prevent Cotton Fabric Losing Color

डाई का इस तरह करें यूज

अगर आपके कपड़ों का रंग निकलना बंद नहीं होता है और कुछ ऐसे कपड़े हैं जो आपके बहुत ज्यादा पसंदीदा हैं, लेकिन फीके पड़ गए हैं तो इन्हें दोबारा नया जैसा बनाने के लिए आप घर पर ही डाई कर सकते हैं. इसके लिए धोने के बाद कपड़े को कुछ देर लिए सेम कलर की डाई मिले पानी में डुबोकर रख दें और कुछ देर बाद निकालकर सूखने के लिए डाल दें. इससे आपके कपड़े नए जैसे दिखने लगेंगे. हर थोड़े दिन पर आप इस प्रयोग को दोहरा सकते हैं.

कपड़े धोते हुए ये रखें ध्यान

  • सूती कपड़ों को हमेशा बाकी कपड़ों से अलग धोना चाहिए. खासतौर पर नए कपड़ों से अलग धोना चाहिए.
  • नॉर्मल टेम्परेचर का पानी सूती कपड़े धोने के लिए बेस्ट रहता है. गर्म पानी से कपड़ों का रंग फीका करने के साथ ही रेशे भी कमजोर कर सकता है.
  • वॉशिंग मशीन में अगर आप कोई ऐसा कपड़ा धोने डाल रहे हैं जिससे रंग छूटता है तो कलर कैचर शीट का यूज करना सही रहता है, इससे सारा रंग दूसरे कपड़ों में लगने की बजाय उसी शीट पर आ जाता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1zeKlF7