‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत बुधवार को कटिहार के मनसाही और आजमनगर प्रखंडों में विशेष जनसेवा एवं शिकायत निवारण शिविर आयोजित किए गए। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में मनसाही प्रखंड के राज कुरेठा ग्राम पंचायत और आजमनगर प्रखंड के स्वास्थ्य उप केंद्र, बागछल्ला (केलाबाड़ी) में ये शिविर लगे। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करना और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना था। लोक शिकायत निवारण, राजस्व, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पंचायती राज, सहकारिता, आपूर्ति, अल्पसंख्यक कल्याण, जीविका और ICDS सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। जिलाधिकारी ने स्वयं सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और उपस्थित नागरिकों से बातचीत की। विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की कार्यक्रम में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्रवृत्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, साइकिल योजना और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जैसी सुविधाओं के बारे में बताया। सिविल सर्जन ने उप स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं और आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। ग्रेड धान ₹2389 प्रति क्विंटल की दर से पैक्स पर बेचा जा सकता जिला सहकारिता पदाधिकारी ने किसानों को धान खरीद की दरों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि साधारण धान ₹2369 प्रति क्विंटल और ग्रेड धान ₹2389 प्रति क्विंटल की दर से पैक्स पर बेचा जा सकता है। बिहार राज्य फसल क्षति सहायता योजना के तहत 20% जीविका दीदियों द्वारा सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत विभिन्न सरकारी लाभ दिलवाने के प्रयासों की जानकारी दी गई। अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने बताया कि राजस्व संबंधी सभी कार्यों यथा:- म्यूटेशन, एलसी परिमार्जन, ऑनलाइन रसीद के लिए प्रखंड स्तर पर काउंटर स्थापित किए गए हैं।जिला पदाधिकारी महोदय, आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि इस शिविर में दर्ज सभी आवेदनों एवं शिकायतों का निर्धारित समय में निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। किसानों को उचित मुआवजा समय पर दिया जाएगा उन्होंने नागरिकों को जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06452-239025, 239026 एवं 2424000 पर समस्या साझा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राज्य में औद्योगिक विकास हेतु भूमि अर्जन में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसानों को उचित मुआवजा समय पर दिया जाएगा, ताकि पलायन रोका जा सके और रोजगार सृजन हो। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे, जिन पर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आमजनों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता बनाए रखने का आदेश दिया।इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/g3UE64m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply