भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के कृषि भवन सभागार में शुक्रवार शाम 5 बजे किसान सलाहकारों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्यम राज ने की। बैठक में स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक मंडल ने इस दौरान बिहार सरकार द्वारा किसानों को प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने इन सुविधाओं के समुचित और समय पर लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। विधायक ने स्पष्ट किया कि किसानों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की बाधा या असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा निर्धारित लाभ पात्र किसानों के बजाय किसी अन्य व्यक्ति को दिया जाता है, तो इसकी जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने सभी किसान सलाहकारों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं, ताकि हर पात्र किसान उसका लाभ उठा सके। बैठक में कृषि पदाधिकारी सत्यम राज ने भी किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सलाहकारों से बेहतर समन्वय के साथ काम करने का आग्रह किया। इस अवसर पर दर्जनों किसान सलाहकार और कोऑर्डिनेटर मौजूद थे।
https://ift.tt/V71tqjh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply