जमुई| शुक्रवार की देर रात जमुई उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली, जब टीम ने ईंट से लदे एक ट्रैक्टर से 954 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग के सचिव और डीएम श्री नवीन के निर्देश पर की गई। विभाग की टीम ने यह छापेमारी सोनो प्रखंड के बल्थर गांव के पास की, जहां ट्रैक्टर में ईंटों के नीचे शराब की बड़ी खेप छिपाकर ले जाई जा रही थी। उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उत्पाद अवर निरीक्षक मधुसूदन यादव ने शुक्रवार की रात संदेह के आधार पर एक ट्रैक्टर को रोका। जब ईट हटाई गईं , तो नीचे से 106 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी मात्रा करीब 954 लीटर बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीणाबाजार थाना क्षेत्र के गंज बाजार निवासी लालबाबू यादव के पुत्र कमलेश कुमार यादव और शंभू पटेल के पुत्र राजा पटेल के रूप में की गई है।उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि यह शराब की खेप मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी। लखीसराय| जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत सुरारी इमामनगर पंचायत के लगातार दो बार पैक्स अध्यक्ष रहे पूर्व पैक्स अध्यक्ष नील रतन कुमार 32 वर्ष का दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत खबर मिलते ही पूरे पंचायत में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। शनिवार की दोपहर जब एम्बुलेंस से पूर्व पैक्स अध्यक्ष का पार्थिव शरीर सुरारी इमाम नगर पंचायत के रामनगर गांव पहुंचा तो पूरे गांव के लोगों के आंखों में आंसू झलक गया। सभी लोग गम के आंसू में डूब गए। मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एवं कई जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और मृतक की आत्मा शांति की कामना किया।सुरारी इमामनगर पंचायत के लगातार 2011 से 2022 तक दो बार स्वयं पैक्स चुनाव में जीत हासिल की थी। तीसरी बार अपनी पत्नी पिंकी देवी को चुनाव लड़ाया जो अभी वर्तमान में पैक्स अध्यक्ष है।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply