भास्कर न्यूज़| कलेर सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कलेर प्रखंड के जयपुर, चंदा एवं मसदपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस अभियान का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान होने वाले जोखिमों की समय रहते पहचान कर सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना है। शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया और अपनी नियमित जांच कराई। जांच के दौरान महिलाओं का हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन एवं अन्य आवश्यक परीक्षण आधुनिक मशीनों से किए गए। कुशल चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा गर्भावस्था से जुड़ी सभी संभावित जटिलताओं को ध्यान में रखते हुए जांच की गई, ताकि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच अनिवार्य है। इसका मुख्य उद्देश्य माताओं को सुरक्षित प्रसव की सुविधा देना और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना है, जिससे मातृ मृत्यु दर पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों से अपील की कि वे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, विशेषकर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए नजदीकी अस्पताल में ही ले जाएं। उन्होंने कहा कि अब यह सुविधा केवल बड़े अस्पतालों तक सीमित नहीं है, बल्कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। डॉ. शर्मा ने गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को विशेष रूप से सलाह दी कि वे अस्पताल में प्रसव कराएं, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। शिविर के दौरान महिलाओं को आयरन की गोलियां, पोषण संबंधी परामर्श एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं भी नि:शुल्क प्रदान की गईं।
https://ift.tt/4POUe6V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply