बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा पेट्रोल पंप के पास बगही नदी के पुल के नीचे सोमवार शाम एक शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सरिसवा बाजार के 60 वर्षीय दवा व्यवसायी सत्रुधन प्रसाद साह के रूप में हुई है। पीठ पर बंधा हुआ था ईंट का टुकड़ा शत्रुघ्न प्रसाद साह सुबह रोजाना की तरह टहलने के लिए रतनमाला की ओर निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच, कुछ स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे पानी में उल्टा पड़ा शव देखा, जिसकी पीठ पर ईंट का टुकड़ा बंधा हुआ था। सूचना मिलते ही मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सत्रुधन प्रसाद साह सरिसवा बाजार में एक प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी थे। उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उनकी हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका गया है। बेटा बोला- पिता की हत्या कर शव को जलधारा में फेंका छोटे बेटे विनय कुमार ने बताया कि उनके पिता हर दिन की तरह सुबह टहलने निकले थे। जब वे काफी देर तक वापस नहीं आए, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। शाम को ग्रामीणों से पुल के नीचे शव पड़े होने की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर पिता की पहचान की। विनय कुमार ने दावा किया कि उनके पिता की हत्या कर शव को जलधारा में फेंका गया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा और विशेष आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/T8ZmGpv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply