सुपौल के जिलाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार को नवनिर्मित शिक्षा भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन परिसर में आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुपौल को निर्देश दिया कि शिक्षा भवन के चारों तरफ पेवर ब्लॉक बिछाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि दाहिनी ओर चारदीवारी निर्माण तथा वर्षा जल निकासी के लिए उचित ड्रेनेज सिस्टम का विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराया जाए, ताकि कार्य समय पर शुरू कराया जा सके। स्टील नेम प्लेट लगाने का निर्देश डीएम ने कहा कि नया शिक्षा भवन जिले की शिक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है, इसलिए इसकी संरचना और सुविधाएं बेहतर और उपयोगी होनी चाहिए। उन्होंने मुख्य द्वार पर शिक्षा भवन का स्टील नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया, जिससे भवन की पहचान सुगम हो सके। इसके साथ ही परिसर में आवश्यक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्हेपर लाइट लगाने का भी आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा और कार्यस्थल की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। कार्यों की प्रगति पर नजर रखने को कहा निरीक्षण के क्रम में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (लेखा एवं योजना), संवेदक सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों को डीएम ने कार्यों की प्रगति पर सतत नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि प्राक्कलन तैयार होने के बाद सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी और विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि शिक्षा भवन का परिसर सुंदर, सुरक्षित और पूर्ण रूप से कार्यात्मक दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भवन न केवल कार्यालय का केंद्र होगा, बल्कि जिले की शैक्षणिक गतिविधियों का प्रमुख आधार भी बनेगा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और योजनाओं के अनुरूप कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
https://ift.tt/r1LxlHc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply