सुपौल में DM सावन कुमार के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत कई होटलों में सघन छापेमारी की गई। इस अभियान के दौरान सदर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास स्थित एक होटल से जुआ खेलने के आरोप में 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। छापेमारी के दौरान होटल परिसर से पांच लाख रुपए से अधिक नगद राशि (करीब छह लाख रुपए) बरामद की गई, जबकि मौके से दो कार भी जब्त की गई हैं। अवैध गतिविधियों की मिल रही थी शिकायतें दरअसल, बीते कुछ दिनों से होटलों में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीमों ने एक साथ कई स्थानों पर दबिश दी। सदर थाना क्षेत्र के जिस होटल में यह बड़ी कार्रवाई हुई, वहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया छापेमारी के दौरान होटल के एक कमरे में जुआ खेले जाने की पुष्टि होने पर मौके पर मौजूद 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने जुआ में इस्तेमाल की जा रही नकदी के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। जब्त की गई दो कारों के कागजातों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका इस्तेमाल किन उद्देश्यों से किया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 10 लोगों को पकड़ा गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, होटल संचालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस छापेमारी के बाद होटल व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।
https://ift.tt/T4cUgs2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply