भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सुपौल में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। SSB 45वीं वाहिनी, बीरपुर के अंतर्गत सीमा चौकी बनैलीपट्टी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को विशेष रेड ऑपरेशन के दौरान 38.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15.40 लाख रुपए बताई जा रही है। SSB के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 201 के समीप ग्राम कोशिकापुर (जिला सुपौल) में की गई। उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सीमा क्षेत्र में गांजा की अवैध तस्करी और भंडारण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए बिहार पुलिस के साथ एक संयुक्त रेड पार्टी का गठन किया गया। गांजे जैसी तेज गंध आ रही थी संयुक्त टीम में सीमा चौकी बनैलीपट्टी के एसएसबी जवानों के साथ थाना बीरपुर की बिहार पुलिस के अधिकारी और कर्मी शामिल थे। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कोशिकापुर निवासी राज कुमार शर्मा (उम्र 42 वर्ष) के घर का घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान घर के अंदर कुछ बोरियां मिलीं, जिनसे गांजे जैसी तीव्र गंध आ रही थी। बोरियों को खोला गया और गहन तलाशी ली गई इसके बाद विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए बोरियों को खोला गया और उनकी गहन तलाशी ली गई। जांच में बोरियों के अंदर गांजा पाया गया, जिसका कुल वजन 38.5 किलोग्राम मापा गया। बरामदगी के बाद पूरे मामले की विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए जब्त गांजा को थाना बीरपर को सौंप दिया गया है। अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने में महत्वपूर्ण सफलता SSB कमांडेंट ने बताया कि सीमा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए SSB और बिहार पुलिस द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से सीमा पर अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। इस अभियान में SSB के सहायक कमांडेंट राज कुमार, बिहार पुलिस के उप निरीक्षक प्रेम चंद पासवान सहित एसएसबी व पुलिस के अन्य जवानों की सक्रिय भूमिका रही।
https://ift.tt/9fqou81
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply