सुपौल के रतनपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की है। रतनपुरा नगर पुल के पास कंडक्टेड छापामारी के दौरान पुलिस ने पीले रंग के बोरे में भरी 94 बोतल WISCUF COUGH SYRUP बरामद की, जिसकी कुल मात्रा लगभग 9.4 लीटर बताई गई है। मौके से एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया। जानकारी के अनुसार, रतनपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से नशीली कफ सिरप की खेप किसी व्यक्ति द्वारा शहर क्षेत्र में तस्करी कर लाने की कोशिश की जा रही है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने रतनपुरा नगर पुल के पास निगरानी बढ़ाई और संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर युवक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास रखे पीले बोरे से कोरेक्स कफ सिरप की 94 बोतलें बरामद हुईं। बोरे में रखी सभी बोतलों को जब्त किया गिरफ्तार युवक की पहचान राकेश कुमार राज (25) जिला सुपौल के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर ही बोरे में रखी सभी बोतलों को जब्त कर लिया और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले आई। अवैध नशीले पदार्थ रखने और तस्करी के आरोप में FIR दर्ज थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अवैध नशीले पदार्थ रखने और तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और किन लोगों तक इसे पहुंचाया जाना था। पुलिस लगातार अभियान चला रही उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
https://ift.tt/wbmjLdk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply