सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 423 बोतल अवैध शराब जब्त की है। यह शराब लालगंज गांव में मनोज साह के घर के पीछे से बरामद की गई। हालांकि, कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी मनोज साह मौके से फरार हो गया। गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी भपटियाही थाना प्रभारी संजय दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगंज गांव में मनोज साह के घर के पीछे अवैध शराब का बड़ा जखीरा छिपाकर रखा गया है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की। अंग्रेजी और नेपाली शराब बरामद छापेमारी के दौरान पुलिस ने 153 बोतल अंग्रेजी शराब और 270 बोतल नेपाली शराब बरामद की। जब्त शराब की कुल मात्रा 423 बोतल है। पुलिस टीम के पहुंचते ही शराब कारोबारी मनोज साह फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज थाना प्रभारी संजय दास ने बताया कि फरार आरोपी मनोज साह के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जाएगी। शराबबंदी के तहत लगातार कार्रवाई बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। यह बरामदगी इसी अभियान का हिस्सा है, जिसे क्षेत्र में शराब तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जब्त शराब को थाने लाकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
https://ift.tt/40CQfGk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply