सुपौल के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह मामला बलुआ बाजार के तुलसीपट्टी गांव का बताया जा रहा है, जहां ग्रामीणों ने एक मौलवी और एक शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने के बाद दोनों को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, पिटाई का शिकार व्यक्ति मूल रूप से प्रतापगंज थाना क्षेत्र के घटाह गोविंदपुर का रहने वाला है और तुलसीपट्टी गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। बताया गया कि ग्रामीणों ने मौलवी को पास की ही एक विवाहित महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में है। लगभग 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने मारपीट और विवाद को निपटाने के लिए लगभग 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, जिसके बाद मामला दबा दिया गया। पंचायत के फैसले के बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया बताया जा रहा है। पुलिस पीड़ित पक्ष के घर 8–9 बार गई वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर बलुआ बाजार थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा कि पुलिस पीड़ित पक्ष के घर 8–9 बार गई है, लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी तरह का आवेदन दर्ज नहीं कराया गया है। उनके अनुसार, आवेदन मिलने पर कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बावजूद बिना लिखित शिकायत के आधिकारिक कार्रवाई संभव नहीं है। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि ग्रामीण स्तर पर सुलझाए जाने वाले ऐसे मामलों की संवेदनशीलता और सामाजिक मानसिकता को भी सामने लाती है।
https://ift.tt/SyR3iJ9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply