भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 45वीं वाहिनी को बड़ी सफलता मिली है। भीमनगर सीमा चौकी की टीम ने विशेष नाका अभियान के दौरान 52 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई मोदीग्राम के पास सीमा स्तंभ संख्या 207/9 के निकट भारतीय क्षेत्र में की गई। विश्वसनीय सूचना पर बना नाका एसएसबी 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि भारत-नेपाल सीमा से लगभग 2.5 किलोमीटर भीतर मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक हमीर सिंह भाटी के नेतृत्व में एक नाका दल का गठन किया गया। टीम ने निर्धारित स्थान पर रणनीतिक तरीके से नाका लेआउट किया और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। एसएसबी को देख तस्कर बोरा छोड़कर भागे कुछ देर बाद नाका दल ने देखा कि दो संदिग्ध व्यक्ति सिर पर बोरे लादे भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं। जवानों ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन एसएसबी की मौजूदगी भांपते ही तस्कर बोरे फेंककर घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल सीमा की ओर फरार हो गए। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी की, हालांकि अंधेरा अधिक होने के कारण तस्करों को पकड़ा नहीं जा सका। दो बोरों में मिला 52 किलो गांजा तलाशी के दौरान मौके से दो बड़े बोरे बरामद किए गए। जांच करने पर दोनों बोरों में कुल 52 किलोग्राम गांजा पाया गया। प्रत्येक बोरे का वजन लगभग 26 किलो बताया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक हमीर सिंह भाटी के साथ सात अन्य एसएसबी जवान सक्रिय रूप से शामिल रहे। थाना भीमनगर को सौंपा जाएगा गांजा कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि जब्त किए गए गांजा को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए थाना भीमनगर को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि 45वीं वाहिनी सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार सघन अभियान चला रही है। सीमा पर सख्ती, तस्करों पर शिकंजा एसएसबी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भारत-नेपाल सीमा पर नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। तस्करों के खिलाफ खुफिया तंत्र को और मजबूत किया गया है तथा सीमावर्ती इलाकों में गश्त और नाकेबंदी बढ़ाई जा रही है। एसएसबी की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है और सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एक बार फिर साबित हुई है।
https://ift.tt/HyuSiMv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply