सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-327ए पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में सोहागपुर गांव वार्ड नंबर-07 के 50 साल के उमेश ठाकुर की मौत हो गई। वह अपने घर से कीर्तन में शामिल होने के लिए चौहट्टा की ओर जा रहे थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उमेश ठाकुर एनएच-327ए पर पैदल जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उमेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजने की व्यवस्था की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं परिवार के तीनों बच्चे क्रमशः सबसे बड़े पुत्र प्रभाष कुमार तथा पुत्री आरती कुमारी और राधा कुमारी, पिता के असामयिक निधन से स्तब्ध हैं। उमेश ठाकुर ही परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य थे, जिससे पूरे परिवार के सामने अब आर्थिक संकट की स्थिति बन गई है। लोग बोले- बाइक चालक शराब के नशे में था वहीं बाइक पर सवार सिमराही गांव के निवासी मु. पप्पू और मु. तमन्ना भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की निगरानी में रखा गया। स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि बाइक चालक शराब के नशे में था और टक्कर के बाद उसके मुंह से शराब की तीव्र बदबू महसूस की गई। पुलिस ने बाइक की जब्त, दोनों घायलों से पूछताछ मामले पर किशनपुर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों के आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बाइक को जब्त कर दोनों घायलों से पूछताछ शुरू कर दी है।
https://ift.tt/ok9XHZ5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply