सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एनएच-106 पर स्थित गनपतगंज के पास केएन डिग्री कॉलेज के नजदीक एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता के बावजूद एक घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान देवीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 की सदस्य सुभद्रा देवी के पति ब्रह्मदेव राम के रूप में हुई है। हादसे के समय वे बाइक से राघोपुर की ओर जा रहे थे। वहीं, दूसरे घायल की पहचान देवीपुर पंचायत के मुखिया रामचंद्र यादव के नाती संतोष पाण्डेय के रूप में की गई है। टक्कर के बाद बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति काफी तेज थी, जिससे टक्कर अत्यंत भीषण हो गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवार सड़क पर दूर तक छिटक गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सुपौल सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ब्रह्मदेव राम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिससे पूरे देवीपुर पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल संतोष पाण्डेय को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) रेफर किया गया है, जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने वाहन का नंबर नोट कर पुलिस को जानकारी दी है। राघोपुर थानाध्यक्ष अमित ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वाहन तथा चालक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी जांच के साथ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/S3yV9bm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply