DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सुपौल में तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा:बोले- 20 साल उन्हें दिया, अब मुझे 20 महीने दीजिए, नई सोच की सरकार बनाएंगे

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने सुपौल जिले के विभिन्न इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने सुपौल, निर्मली, छातापुर और त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते हुए मतदाताओं से 11 नवंबर को मतदान कर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। निर्मली विधानसभा क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता के पक्ष में वोट देने की अपील की। भीड़ से भरे मैदान में तेजस्वी ने कहा, “20 साल आपने उन्हें दिया, अब मुझे सिर्फ 20 महीने दीजिए। जो काम उन्होंने दो दशक में नहीं किया, वो मैं 20 महीने में कर दिखाऊंगा।” तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी उम्र भले कम हो, लेकिन उनकी सोच और हौसला पक्का है। उन्होंने दावा किया कि पिछली राजद सरकार के दौरान 5 लाख युवाओं को नौकरी दी गई, जबकि 3.5 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर हर ऐसे परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में अभी कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है। सरकार बनने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे- तेजस्वी अपने घोषणा पत्र का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा कि “माई बहिन मान योजना” के तहत मकर संक्रांति के दिन हर महिला के खाते में 30 हजार रुपए भेजे जाएंगे। साथ ही बुजुर्गों को 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की। किसानों के लिए उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। वहीं पुलिसकर्मियों, शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों को होम कैडर प्रणाली के तहत 70 किलोमीटर दायरे में पोस्टिंग-ट्रांसफर की सुविधा दी जाएगी। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना तेजस्वी ने कहा कि भूमिहीन लोगों को जमीन की रसीद कटवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भाजपा और एनडीए पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “मोदी जी फैक्ट्री लगाते हैं गुजरात में और वोट मांगते हैं बिहार में। जो बिहारी बाहर काम कर रहे हैं, उनके लिए भाजपा वाले स्पेशल ट्रेन चला रहे हैं ताकि वे आकर वोट डालें और फिर वापस भेज दिए जाएं।” तेजस्वी ने नीतीश-मोदी पर कसा तंज तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर किसी बिहारी को पढ़ाई, कमाई या दवाई के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “हमने अपना हेलिकॉप्टर ट्रैक्टर बना दिया है। नीतीश जी और मोदी जी ने मेरे पीछे 30 हेलिकॉप्टर उतार दिए हैं, लेकिन मेरा एक ट्रैक्टर उनके सभी हेलीकॉप्टरों पर भारी है।” सभा के दौरान उन्होंने “एक बिहारी सब पर भारी” का नारा लगाते हुए कहा कि भाजपा-एनडीए के हेलीकॉप्टरों में बाहरी लोग घूम रहे हैं, जबकि बिहार का नौजवान अपने दम पर बिहार का भविष्य बदल देगा। सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी थी। तेजस्वी के हर तीखे बयान और वादे पर जनता तालियों की गड़गड़ाहट और नारेबाजी के साथ उनका समर्थन कर रही थी। भीड़ का उत्साह देख तेजस्वी ने कहा कि यह जनता का जोश बता रहा है कि इस बार बिहार में बदलाव तय है।


https://ift.tt/Qv8ujaV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *