सुपौल मुख्यालय स्थित पिपरा रोड के शहनाई रिसोर्ट परिसर में रविवार को जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्री के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। पूरे परिसर में सुबह से ही भीड़ उमड़नी शुरू हो गई और दोपहर तक वातावरण पूरी तरह जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों के नारों से गूंज उठा। जिले भर से आए हजारों लोगों की उपस्थिति ने इसे शक्ति प्रदर्शन जैसा माहौल बना दिया। मंच पर चारों विधायकों का स्वागत, मंत्री विजेंद्र प्रसाद रहे मुख्य आकर्षण कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे सुपौल से लगातार नौवीं बार जीतकर मंत्री बने विजेंद्र प्रसाद यादव। उनके साथ निर्मली के छह बार के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा के दूसरी बार चुनाव जीतकर आए रामविलास कामत, तथा त्रिवेणीगंज से पहली बार विजयी हुईं सोनम रानी सरदार को फूल-मालाओं और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच पर नारे, तालियां और कार्यकर्ताओं की जोशीली आवाजों ने पूरे कार्यक्रम को उत्सव सा माहौल दे दिया। जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत मिली जीत अपने संबोधन में मंत्री यादव ने जिले की जनता और जदयू कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि 2020 और 2025 में सुपौल जिले की सभी पाँचों सीटों पर एनडीए की जीत जनता के अटूट विश्वास और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में विकास कार्यों को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाया जाएगा। यादव ने कहा, जनता से किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा, यह मेरा संकल्प है। सुपौल का विकास सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचता है- विधायक रामविलास कामत पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि जिले के विकास से जुड़ी योजनाएं मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के जरिए सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह विश्वास जिले के विकास को और गति देगा। निर्मली विधायक और त्रिवेणीगंज विधायक ने भी जताया आभार निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव और त्रिवेणीगंज विधायक सोनम रानी सरदार ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित ही उनकी प्राथमिकता है और जनता के विश्वास पर खरी उतरने के लिए वे संवेदनशील और पारदर्शी तरीके से काम करेंगे। संगठन को मजबूत करने पर जोर कार्यक्रम के अंत में जदयू नेता हरेकांत झा ने समापन भाषण देते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना जरूरी है। उन्होंने आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर भी विस्तृत चर्चा की। पूरे समारोह के दौरान ऊर्जा और उत्साह का माहौल बना रहा। समर्थकों ने लगातार “जदयू जिंदाबाद” और “विकास पुरुष नीतीश कुमार” के नारे लगाए।
https://ift.tt/OALNmH7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply