समाहरणालय सुपौल स्थित लहटन चौधरी सभागार में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड योजना के अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक (CG Policy, Proc, Infra) अखिल अखौरी ने की। बैठक का उद्देश्य आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागों के साथ विचार-विमर्श करना था। बैठक में जिलाधिकारी सावन कुमार, उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, सिविल सर्जन ललन ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, DPO (ICDS), DAO, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, प्रभारी पदाधिकारी मिट्टी जांच प्रयोगशाला, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर सहित एलएसबीए के जिला समन्वयक, डीपीएम जिविका, पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रीक्ट लीड एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निर्धारित 5 प्रमुख थीम के 39 विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई समीक्षा के दौरान आकांक्षी प्रखंड योजना के अंतर्गत निर्धारित 5 प्रमुख थीम के 39 विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट संबंधित विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई। अधिकारियों ने योजनाओं के तहत किए गए कार्यों, उपलब्धियों और चुनौतियों की जानकारी दी। तय लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया बैठक को संबोधित करते हुए अखिल अखौरी ने आकांक्षी प्रखंड योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले में किए जा रहे कार्यों को प्रशंसनीय बताया। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, योजनाओं में गुणवत्ता बनाए रखने और तय लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का फायदा पहुंचाना कहा कि आकांक्षी प्रखंड योजना का मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए सभी विभागों को नवाचार, सतत निगरानी और प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करना होगा। बैठक के अंत में भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
https://ift.tt/rZvf8Ds
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply