सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में दोपहर बाद शुरू हुए अभियान में नगर पंचायत टीम के साथ दो जेसीबी मशीनें और भारी पुलिस बल तैनात रहा। पिपरा सीओ उमा कुमारी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा और पुलिस टीम पूरे अभियान की निगरानी में मौजूद रही। एनएच–106 और सिमरिया रोड पर अवैध शेड ध्वस्त अभियान के दौरान मुख्य मार्ग एनएच–106 और सिमरिया रोड पर दुकानों के सामने बने अवैध शेड, सड़क किनारे किए गए निर्माण और विभिन्न अतिक्रमण को हटाया गया।कई स्थानों पर जेसीबी से गड्ढे खोदकर अवैध संरचनाओं को तोड़ा गया। कार्रवाई शुरू होते ही बाजार में हलचल तेज हो गई, लोग दुकानों से बाहर निकल आए और मौके पर भीड़ जुट गई। दुकानदारों की आपत्ति, कार्रवाई निष्पक्ष नहीं अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उनका आरोप था अभियान पूरी तरह निष्पक्ष नहीं चला।आम दुकानदारों के शेड हटाए गए, लेकिन प्रभावशाली लोगों के निर्माण को छुआ तक नहीं गया। कार्रवाई से पहले बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई, जिससे हादसे का खतरा बना रहा। इन आरोपों पर सीओ उमा कुमारी ने कहा कि उठाए गए सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों की राय- निष्पक्ष कार्रवाई हो तो खत्म होगा जाम स्थानीय लोग मानते हैं कि यदि प्रशासन बिना दबाव के, पूरी पारदर्शिता से अतिक्रमण हटाए, तो पिपरा बाजार में रोज़ाना लगने वाली जाम की समस्या काफी कम हो सकती है। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि अभियान सिर्फ औपचारिकता दिखाने जैसा है और वास्तविक अतिक्रमणकारियों पर सख्ती नहीं हो रही है। अभियान जारी रहेगा- कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने कहा, अभियान जारी रहेगा। किसी भी हाल में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाजार को व्यवस्थित और सुगम बनाना प्राथमिकता है।
https://ift.tt/A6tJ9YX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply