सुपौल डीएम सावन कुमार के निर्देश के बाद जिले में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई जारी है। सोमवार को नगर पंचायत निर्मली में मेन रोड, बैंक ऑफ इंडिया रोड और पोस्ट ऑफिस रोड पर अभियान चलाया गया। कई स्थानों पर अवैध निर्माण तोड़े गए और सड़कों को खाली कराया गया। शाम होने से कुछ सड़कों पर नहीं चल सका अभियान प्रशासनिक टीम का प्लान थाना रोड, सुभाष चौक–कबीर चौक होते हुए कोसी प्रोजेक्ट कॉलोनी पथ, पुरानी सिनेमा रोड और हटिया रोड पर भी कार्रवाई करने का था। लेकिन शाम हो जाने के कारण इन इलाकों में अगले चरण में बुलडोजर एक्शन चलाया जाएगा। कुछ जगह वाहन पार्किंग बनी बाधा जहाँ कार्रवाई हुई, वहां कुछ स्थानों पर बड़े पैमाने पर वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण अतिक्रमण हटाने में मुश्किलें आईं। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जिन जगहों पर अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है, वहां भी सड़कों को पूरी तरह खाली कराया जाएगा। बड़ी टीम की मौजूदगी, सख्ती से हो रही कार्रवाई अभियान के दौरान निर्मली एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, सीडीपीओ राजू रंजन कुमार, अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली, निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल समेत कई अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे। दर्जनों कर्मियों की तैनाती की गई थी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं- कार्यपालक पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने कहा कि जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए अभियान पूरी सख्ती से चल रहा है। कुछ दुकानदारों को चिह्नित किया गया है जो हटाए जाने के बाद फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सब्जी विक्रेताओं के लिए अलग जगह निर्धारित भगत सिंह चौक के पास अब सब्जी विक्रेता सड़क पर ठेला नहीं लगा पाएंगे। नगर प्रशासन ने लक्ष्मी नारायण मंदिर से उत्तर गुदरी बाजार को सब्जी विक्रेताओं के लिए निर्धारित किया है। अवैध निर्माण तोड़कर यह जगह खाली कराई गई है, ताकि दुकानदारों को व्यवस्थित स्थान मिले और शहर में जाम की समस्या भी खत्म हो। अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप लगातार चल रही कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप का माहौल है। प्रशासन साफ संकेत दे चुका है कि पूरे नगर क्षेत्र में सड़क कब्जा कर व्यापार चलाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/RbaIM5e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply