बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले अनुमंडल इकाई निर्मली की एक महत्वपूर्ण बैठक थाना चौक स्थित शिवालय परिसर में गुरुवार की शाम संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष दफादार जय नारायण यादव ने की। इस अवसर पर राज्य सचिव डॉ. संत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष गायाधर प्रसाद यादव एवं जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बैठक की शोभा बढ़ाई। सरकार शेष बचे आश्रितों की बहाली करे बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव डॉ. संत सिंह ने दफादार–चौकीदारों से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्व में सेवानिवृत्त एवं सेवा अवधि में निधन हो चुके दफादार–चौकीदारों के आश्रितों की बहाली का मामला लंबे समय से लंबित है। उन्होंने बताया कि लगभग आधे दफादार–चौकीदारों के आश्रितों की बहाली हो चुकी है, लेकिन शेष आश्रितों को अब तक इससे वंचित रखा गया है, जो न्यायोचित नहीं है। डॉ. सिंह ने सरकार से मांग की कि सभी शेष बचे आश्रितों की अविलंब बहाली की जाए। संगठन को मजबूत करने पर भी दिया जोर इसके साथ ही उन्होंने शेष बचे दफादार–चौकीदारों को एसीपी अथवा एमएसीपी का लाभ देने की भी मांग रखी। डॉ. सिंह ने कहा कि दफादार–चौकीदारों से नियमों के अनुरूप ही कार्य लिया जाना चाहिए और उन पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाया जाए। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया। बैठक के दौरान अनुमंडल इकाई निर्मली का वार्षिक चुनाव भी संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से मनोज कुमार पासवान (थाना निर्मली) को अनुमंडल अध्यक्ष, दिनेश कुमार राम (थाना नदी) को अनुमंडल उपाध्यक्ष, कामेश्वर यादव (थाना कुनौली) को अनुमंडल सचिव तथा जीबछ। कुमार (थाना नदी) को अनुमंडल कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बैठक को संबोधित करने वालों में शेखर कुमार मंडल, नरेश चौपाल, मोहम्मद इसराइल मंसूरी, योगेंद्र पासवान, लक्ष्मण यादव, सुनील पासवान, रामदेव पासवान, अरविंद पासवान सहित कई अन्य दफादार–चौकीदार मौजूद रहे। बैठक शांतिपूर्ण एवं सफल माहौल में संपन्न हुई।
https://ift.tt/TIM5bet
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply