दिल्ली जाने के लिए उत्तर बिहार की महत्वपूर्ण वैशाली सुपरफास्ट अब साधारण एक्सप्रेस ट्रेन हो गई है। इस ट्रेन को अब सुपरफास्ट ट्रेन की कैटेगरी से हटा दिया गया है। आज(7 दिसंबर 2025) से 12553/54 के बदले 15565/66 नंबर से चलेगी। इसके साथ ही यात्रियों में 25 रुपए कम किराया देना होगा। शनिवार तक समस्तीपुर से दिल्ली जाने के लिए सुपरफास्ट किराया के साथ स्लीपर क्लास के लिए 555 रुपए लिया जाता था, लेकिन अब 530 रुपए ही देना होगा। रेलवे के मीडिया प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि मंत्रालय की ओर से इस ट्रेन का नया नंबर जारी किया गया है। नए नंबर पर रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है। 1973 में समस्तीपुर से शुरू हुआ था परिचालन सबसे पहले इस ट्रेन का परिचालन 31 अक्टूबर 1973 को ‘जयंती जनता एक्सप्रेस’ के नाम से हुआ था। इसका उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ने किया था। उस समय यह ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर बरौनी, मोकामा, पटना होते हुए नई दिल्ली तक जाती थी। बाद में बड़ी लाइन बनने के बाद इस ट्रेन का नाम बदलकर वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस किया गया। ट्रेन का परिचालन बरौनी से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते शुरू हुआ। करीब 3 साल पहले राजनीतिक कारणों से इस ट्रेन को सहरसा से परिचालन शुरू किया गया। वर्तमान समय में इस ट्रेन का परिचालन ललित ग्राम स्टेशन से किया जा रहा है। वहीं, यात्रियों का कहना है कि जब से इस ट्रेन का परिचालन बरौनी के बदले सहरसा और ललित ग्राम से किया गया है, यह अपनी पहचान लगभग खो चुकी है। ट्रेन की स्थिति भी अब पहले जैसी नहीं रही।
https://ift.tt/IeMmngk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply