रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में डीआरडीओ भवन में डीआरडीओ स्थापना दिवस के अवसर पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित डीआरडीओ मुख्यालय के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने दौरे के दौरान कहा कि सिंदूर ऑपरेशन के दौरान डीआरडीओ द्वारा विकसित हथियार प्रणालियों ने निर्णायक भूमिका निभाई, जो राष्ट्रीय हितों की रक्षा के प्रति संगठन की व्यावसायिकता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक तकनीकों/उपकरणों से लैस करके भारत की स्वदेशी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए डीआरडीओ की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन के दौरान डीआरडीओ के उपकरणों ने निर्बाध रूप से काम किया, जिससे सैनिकों का मनोबल बढ़ा।
इसे भी पढ़ें: Viksit Bharat का सपना होगा साकार! Shivraj Chauhan ने बताई गांवों के विकास की नई रणनीति
रक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस 2025 के अपने संबोधन में घोषित सुदर्शन चक्र की स्थापना में डीआरडीओ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत, डीआरडीओ अगले दशक में पूर्ण हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को वायु रक्षा प्रणाली से लैस करने के लिए जिम्मेदार है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने आधुनिक युद्ध में वायु रक्षा के महत्व को देखा। मुझे विश्वास है कि डीआरडीओ इस लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करने के लिए पूरी लगन से काम करेगा।
राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रौद्योगिकी निर्माता होने के साथ-साथ विश्वास निर्माता भी है, जिससे लोग आशा, निश्चितता और विश्वास के साथ इसकी ओर देखते हैं। निजी क्षेत्र के साथ डीआरडीओ के सहयोग को स्वीकार करते हुए, उन्होंने कहा कि उद्योग, शिक्षा जगत और स्टार्टअप्स के साथ बढ़ते जुड़ाव से एक समन्वित रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा, “डीआरडीओ ने अपनी प्रणालियों, प्रक्रियाओं और कार्यप्रणाली में लगातार सुधार किया है। खरीद से लेकर परियोजना प्रबंधन तक, उद्योग के साथ जुड़ाव से लेकर स्टार्टअप और एमएसएमई के साथ सहयोग तक, काम को आसान, तेज और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए स्पष्ट प्रयास किए जा रहे हैं।”
रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ से तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ तालमेल बिठाते हुए आगे बढ़ने और बदलते समय के अनुरूप प्रासंगिक उत्पाद विकसित करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने संगठन से नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने और निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने वाले अधिक क्षेत्रों की पहचान करने का आग्रह किया। डीआरडीओ द्वारा गहन तकनीक और अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रगति से न केवल राष्ट्र की क्षमताओं में वृद्धि होगी, बल्कि रक्षा तंत्र भी मजबूत होगा।
इसे भी पढ़ें: India-Pak में जंग, अमेरिका के खुलासे ने हिला दी दुनिया, 25 करोड़ पाकिस्तानियों के पैरों तले खिसकी जमीन
राजनाथ सिंह ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान युग केवल विज्ञान का नहीं, बल्कि निरंतर विकास और सीखने का युग है। उन्होंने कहा कि इस बदलते विश्व में प्रौद्योगिकी स्कैनिंग, क्षमता मूल्यांकन और भविष्य की तैयारी अब केवल शब्द मात्र नहीं रह गए हैं। उन्होंने कहा कि विश्व प्रतिदिन बदल रहा है। प्रौद्योगिकी, नवाचार और नए युद्ध क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जिससे कल का ज्ञान अप्रचलित हो रहा है। हमें कभी यह नहीं मानना चाहिए कि सीखने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। हमें सीखते रहना चाहिए और खुद को चुनौती देते रहना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी के लिए मार्ग प्रशस्त हो सके।
https://ift.tt/QklC97j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply