मोतिहारी जिले के सुगौली थाना परिसर में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कुल 1187 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई। यह शराब थाना क्षेत्र में दर्ज 23 विभिन्न मामलों के दौरान बरामद की गई थी। नष्ट की गई शराब में 31 लीटर विदेशी शराब और शेष 1156 लीटर देसी चुलाई शराब शामिल थी। यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी और कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियान का परिणाम थी। शराब विनष्टीकरण के दौरान सीओ कुंदन कुमार (दंडाधिकारी) और थाना प्रभारी अनीश कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। अधिकारियों ने अवैध शराब कारोबार पर सख्ती का संकेत दिया अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। थाना प्रभारी अनीश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बरामद 23 मामलों में जब्त शराब को विनष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शराब माफिया पर लगातार नजर रखी जा रही है और पुलिस टीम अवैध भट्ठियों तथा भंडारण स्थलों को ध्वस्त करने के लिए गांव-गांव में छापेमारी कर रही है।
https://ift.tt/SsPYqrQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply