सहरसा सदर थाना पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। यह मामला बीते गुरुवार का है। गंगजला कुंवर टोला वार्ड नंबर 17 निवासी सोनू कुमार ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सहरसा की रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित बंगाली गली में उनकी ‘मनी गोपाल एंपोरियम’ नाम की कपड़े की दुकान है। गुरुवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे, तो उन्होंने गोदाम का ताला और कुंडी टूटी हुई पाई। जांच करने पर पता चला कि दुकान से इनवर्टर बैटरी, सोनी कंपनी का म्यूजिक सिस्टम और कुछ कीमती कपड़े चोरी हो गए थे। घटना के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में दो चोर दुकान के अंदर घुसते हुए स्पष्ट दिखाई दिए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर एक आरोपी राहुल कुमार की पहचान की और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राहुल कुमार ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार को शुक्रवार शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में दूसरे आरोपी की पहचान की जा रही है और उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस ने जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ने का दावा किया है।
https://ift.tt/lRZey1B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply