सीवान मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में 22 और 23 दिसंबर को दो दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा किसानों के उत्पादों को पहचान दिलाने और उन्हें बेहतर बाजार से जोड़ने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इसके बाद 24 और 25 दिसंबर को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकी मेला भी लगेगा। परियोजना निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, सरकारी योजनाओं, नवीन कृषि यंत्रों और उन्नत बीजों की जानकारी देना है। उत्पादों को विभिन्न वर्गों में बांटा किसान अपने उत्पादित कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर उन्हें पहचान दिला सकेंगे। कृषि मेला सह प्रदर्शनी में किसानों द्वारा लगाए गए उत्पादों को विभिन्न वर्गों में बांटा जाएगा। सामान्य सब्जियों को वर्ग-1 में रखा गया है, जिसमें शलजम, मूली, गाजर, चुकंदर, टमाटर, बैंगन, लौकी, कद्दू, करेला और खीरा जैसी सब्जियां शामिल हैं। विशेषज्ञों द्वारा उत्पादों का मूल्यांकन किया जाएगा और प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में नकद राशि दी जाएगी।मेले में कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। यहां किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिलेगी। जिला एवं प्रखंड स्तर के कृषि अधिकारी, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ मौके पर मौजूद रहकर किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे। कृषि यंत्रीकरण पर दी जाएगी जानकारी किसानों के लिए आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने हेतु विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित होंगे। इन सत्रों में उन्नत कृषि तकनीक, फसल विविधीकरण, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, प्राकृतिक एवं जैविक खेती, फसल सुरक्षा और कृषि यंत्रीकरण जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। 24 और 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले कृषि यांत्रिकी मेले में कृषि उपकरणों की बिक्री की जाएगी। कृषि विभाग से संबद्ध कंपनियां इसमें भाग लेंगी, जहां किसान हसुआ से लेकर ट्रैक्टर और रोटावेटर तक खरीद सकेंगे। 80 प्रतिशत तक दी जाएगी सब्सिडी आलोक कुमार ने बताया कि इस बार कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी, जो सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।जिला कृषि पदाधिकारी ने जिले के अधिक से अधिक किसानों से इस मेले में भाग लेने की अपील की है, ताकि वे नई तकनीकों को अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकें।
https://ift.tt/oUSFvLb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply