सीवान में सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा, बड़हरिया विधायक इंद्रदेव पटेल और सदर 2 एसडीपीओ गौरी कुमारी को 10 लाख रुपए की रंगदारी के लिए धमकी मिली है। यह धमकी एक ही मोबाइल नंबर से एक ही दिन दी गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। यह मामला तब सामने आया जब सांसद प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव ने मैरवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, 3 दिसंबर को सांसद के सरकारी मोबाइल नंबर 8809050167 पर एक अज्ञात नंबर 6385646982 से कॉल आया। कॉलर ने 10 लाख रुपए की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। 6 दिसंबर को दर्ज किए गए मामले इसी तरह की शिकायत बड़हरिया विधायक इंद्रदेव पटेल की ओर से भी जीबी नगर थाने में दी गई है। हालांकि, विधायक के आवेदन में धमकी की तारीख का उल्लेख नहीं है, लेकिन दोनों थानों में मामले 6 दिसंबर को दर्ज किए गए। सांसद के सरकारी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। बाद में सांसद पति रमेश कुशवाहा से संपर्क साधा गया। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से असामान्य प्रतीत होता है। उन्होंने पुष्टि की कि उसी व्यक्ति ने 3 दिसंबर को सांसद, विधायक और एसडीपीओ तीनों को धमकी दी थी। रमेश कुशवाहा के अनुसार, मामला गंभीर नहीं लग रहा है, फिर भी औपचारिक तौर पर थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है। कॉलर की हो गई है पहचान मैरवा थाना प्रभारी संजीत कुमार और जीबी नगर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान कॉलर की पहचान कर ली है और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। दोनों अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। विधानसभा सत्र में उपस्थित थे विधायक इस मामले में एक विसंगति सामने आई है। धमकी 3 दिसंबर को दी गई थी, जबकि उस समय सांसद दिल्ली में लोकसभा सत्र में और विधायक पटना में विधानसभा सत्र में उपस्थित थे। इसके बावजूद धमकी के तुरंत बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई। तीन दिन बाद, 6 दिसंबर को दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने गृह प्रखंड के थानों में मामले का पंजीकरण कराया, जिस पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।
https://ift.tt/yLqRQbA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply