सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौमुखा मोड़ के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा महुआरी गांव निवासी श्रीकिशुन प्रसाद के बेटा ओमप्रकाश साह (46) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार ओमप्रकाश पेशे से ऑटो चालक थे और इसी से परिवार का भरण-पोषण करते थे। शुक्रवार की सुबह वह ऑटो लेकर महाराजगंज से सीवान आए थे और दोपहर बाद सवारी छोड़कर वापस महाराजगंज लौट रहे थे। इसी दौरान पचरुखी के चौमुखा मोड़ के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। खून से लथपथ हालत में बाहर निकाला हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने ऑटो में फंसे ओमप्रकाश को खून से लथपथ हालत में बाहर निकाला और तत्काल उन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही ओमप्रकाश की मौत हो गई। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई मौत की खबर मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। चार पहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद चार पहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गया। कुछ बाइक सवारों ने वाहन का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण चालक भागने में सफल रहा। पुलिस फिलहाल वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है। 9 बच्चों का था पिता परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश साह दो भाइयों में सबसे बड़े थे। उनका छोटा भाई मजदूरी करता है। ओमप्रकाश के नौ बच्चे हैं, जिनमें पांच पुत्र और चार पुत्रियां शामिल हैं। पचरुखी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि चौमुखा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही फरार वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा।
https://ift.tt/lFbnvCr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply