सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली के पास रेलवे ट्रैक के किनारे शनिवार की शाम बरामद हुए अज्ञात शव की पहचान मंगलवार को हो गई। मृतक की पहचान असम राज्य के हाजागापहार निवासी स्व. पशुराम चौहान के 49 वर्षीय पुत्र सुग्रीम चौहान के रूप में हुई है। पहचान की पुष्टि करने के लिए मृतक के परिजन मंगलवार को असम से सीवान पहुंचे, जहां सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शव का शिनाख्त कर अंतिम पुष्टि की गई। सुग्रीम मूल रूप से असम के रहने वाला परिजनों ने बताया कि सुग्रीम चौहान मूल रूप से असम के रहने वाले थे और वहीं अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। उनके घर के पड़ोस में सीवान जिले के रघुनाथपुर की रहने वाली एक महिला अपने परिवार के साथ रहती थी, जिनसे सुग्रीम का मुंहबोली बहन का रिश्ता था। महिला के पिता की तबियत अचानक बिगड़ जाने पर सुग्रीम उन्हें लेकर सीवान आए थे। परिजनों के अनुसार, महिला को उसके घर छोड़ने के बाद सुग्रीम असम लौटने के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में क्या हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका। रेलवे ट्रैक के पास मिला था शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम काे भेजा पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम जसौली रेलवे ट्रैक के पास एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लिया। तलाशी के दौरान मृतक के पास मिले कागजातों से उनके असम निवासी होने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने परिवार से संपर्क किया। शव का पोस्टमार्टम कराते हुए उसे पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रख दिया गया था। कानूनी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा पचरुखी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा मंगलवार को शव की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन हादसे की जानकारी मिलते ही सदमे में हैं और इस बात को लेकर चिंतित हैं कि सुग्रीम की मौत वास्तव में कैसे हुई। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि घटना की वास्तविक परिस्थितियों का पता चल सके।
https://ift.tt/9DOcnBV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply