सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेया गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब नदी से एक बोरे में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मुन्ना बांसफोर का बेटा सन्नी बांसफोर (33) के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सन्नी प्रोटीन पाउडर की डिलीवरी का काम करता था। रविवार की शाम करीब चार बजे वह पाउडर देने के लिए घर से निकला था। देर शाम तक फोन पर बात भी हुई, लेकिन उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। रातभर खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह परिजन नगर थाना शिकायत के लिए पहुंचे तो थाने से परिजनों को जानकारी मिली कि सन्नी की स्कूटी सरेया गांव के नदी किनारे से बरामद हुई है। भारी बोरा पानी से बाहर निकाला गया जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्कूटी पर खून के धब्बे थे। इसके बाद गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश शुरू की गई और एक भारी बोरा पानी से बाहर निकाला गया। बोरा खोलने पर उसमें सन्नी का शव मिला, जिसे देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। शव मिलने की खबर से गांव और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनगंज थाना प्रभारी मिहिर कुमार मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हालांकि, जैसे ही शव सदर अस्पताल पहुंचा, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दिया और आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना पर नगर थाना, महादेवा ओपी और सराय ओपी की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने में जुट गई। खंगाली जा रही मृतक के मोबाइल की CDR पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। मृतक के मोबाइल की CDR खंगाली जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही जाम कर रहे परिजनों को शांत कराने के प्रयास जारी हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस हत्या के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान में तेजी से जुटी हुई है।
https://ift.tt/InqB9HN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply