सीवान में शनिवार की दोपहर 3 बजे बोरे में बांधकर फेंके गए दो युवकों के शव बरामद किए गए हैं। दोनों शव पुल के नीचे उपलाते मिले हैं। दोनों के ही गले पर तेज धारदार चाकू से काटने के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की बेरहमी से हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शवों को बोरे में बंद कर सुनसान इलाके में फेंका गया। घटना जीबीनगर थाना क्षेत्र के पिपरा चंवर स्थित ददंवा पुल के पास घटी है। दुर्गंध से हुआ वारदात का खुलासा शनिवार को ददंवा पुल के पास से गुजर रहे लोगों को तेज दुर्गंध महसूस हुई। जब लोगों ने आसपास देखा तो सड़क किनारे पड़े बोरे पर शक हुआ। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जीबीनगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बोरे को खुलवाया। बोरे के अंदर मिले दो शव पुलिस द्वारा बोरे खोलने पर उसके अंदर दो युवकों के शव मिले। शव काफी समय पुराने बताए जा रहे हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही थी। प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या कहीं और कर शवों को यहां लाकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। साक्ष्य छिपाने के लिए शव फेंकने की आशंका पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिस तरह से शवों को बोरे में बांधकर फेंका गया है, उससे साफ है कि अपराधियों ने हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की कोशिश की है। घटनास्थल सुनसान होने के कारण अपराधियों को यहां शव ठिकाने लगाने में आसानी मिली होगी। अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त फिलहाल दोनों मृत युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। इसके अलावा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हाल के दिनों में कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं देखी गई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के तरीके और मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। इलाके में दहशत का माहौल डबल मर्डर की इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं और पुलिस से जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं। हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस जीबीनगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के रास्तों, मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/jtX7fkQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply