सीवान के रघुनाथपुर में ज्वेलरी शॉप से 30 लाख की लूट हुई। कृष्णा ज्वेलर्स खुलने के थोड़ी देर बाद 2 बाइक से 6 अपराधी आए। यह घटना गुरुवार की दोपहर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार की है। पीड़ित कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक कृष्णा सोनी ने बताया कि वे गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास बेटे अंकित के साथ दुकान पर थे। दो महिलाएं ज्वेलरी खरीद रही थीं। 12:05 पर दो अपाचे बाइक पर सवार 6 युवक दुकान पर पहुंचे। एक ने पिस्तौल कनपटी पर लगा दी। दूसरे ने बेटे को जान से मार देने की धमकी देकर अलमीरा की चाबी छीन ली। फिर बंधक बनाकर 2 मिनट में सारे आभूषण बोरे में भर लिया। हमने शोर मचाया तो एक अपराधी दुकान में ही गोली चलाने लगा। टारी बाजार रघुनाथपुर मुख्यालय से सिर्फ 10KM दूर और घनी आबादी वाला इलाका है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब बदमाश हथियार लहराते हुए आए, तब आसपास पुलिस तो दूर, कोई सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आई। अपराधियों को माल समेटने और फायरिंग करते हुए भागने में कुल 2-3 मिनट लगे, लेकिन पुलिस के पहुंचने में काफी देर हो गई। जेल से रची गई साजिश लूट की यह पूरी घटना जेल से जुड़ी है। जेल में बंद कुख्यात रणजीत इस लूट का मास्टरमाइंड है। उसे जमानत के लिए रुपए चाहिए थे। इसी को जुटाने के लिए उसने जेल से ही इस लूट की प्लानिंग की। अपने गुर्गों की सहायता से उसने लूट कराई। घटना के समय की 3 तस्वीरों को देखें…. ‘3 अपराधी दुकान में घुसे और 3 बाहर खड़े होकर फायरिंग करते रहे’ फास्ट फूड दुकानदार दुर्गा प्रसाद ने बताया कि, मैं अपने ठेले पर काम कर रहा था तभी 2 बाइक पर सवार 6 नकाबपोश बदमाश पहुंचे। 3 अपराधी दुकान में घुस गए और 3 बाहर खड़े होकर लगातार हवाई फायरिंग करते रहे। उन्होंने मुझ पर भी गोली चलाई, लेकिन मैं ठेले के नीचे बैठ गया जिससे जान बच गई। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों पर ईंट-पत्थर फेंके, जिसके बाद बदमाश चैनपुर–हसनपुरा की ओर भागने लगे। कुछ युवकों ने साहस का परिचय देते हुए पीछा किया और एक अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। घर की महिलाओं के गहने भी रखे गए थे – दुकान मालिक कृष्णा सोनी दुकान के मालिक कृष्णा सोनी का कहना है कि, ‘मैं अपने बेटे अंकित और 2 ग्राहकों के साथ बैठा था, तभी 3 हथियारबंद अपराधी अंदर घुसे और कान पर बंदूक तानते हुए गहने और पैसे की मांग की। मैंने डर के मारे सब कुछ उनको सौंप दिया। लुटेरे 20 हजार कैश और लगभग 30 लाख के सोने–चांदी के आभूषण बोरे में भरकर ले गए। लूटे गए सामान में करीब 300 ग्राम सोना और 4-5 किलो चांदी शामिल है। शादी का सीजन होने के कारण दुकान में घर की महिलाओं के गहने भी रखे गए थे, जिन्हें भी अपराधी उठा ले गए।’ ज्वेलरी और कैश एक बोरा में भरकर मौके से भागे अपराधी – अंकित सोनी बेटे अंकित सोनी ने बताया कि, ‘मैं मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था तभी एक अपराधी के द्वारा आकर गाल पर जोड़ से थप्पड़ मारा और गोली मारने की बात बोली, जिसके बाद मेरे पापा ने गोली नहीं मारने की विनती की, मेरे पापा ने डरकर कहा मैं सब कुछ तुम्हें दे दूंगा, जिसके बाद वे लोग ज्वेलरी और कैश एक बोरा में भरकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और कुछ युवकों ने पीछा किया और एक अपराधी को पकड़ लिया।’ एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई – SP मनोज कुमार तिवारी SP मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दुकान मालिक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और SDPO के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी चल रही है। अब तक एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है और उसके बयान के आधार पर अन्य की तलाश जारी है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार होने वाली आपराधिक घटनाओं के बावजूद पुलिस केवल बयानबाजी तक सीमित रहती है। घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। घटना के बाद से जुड़ी 4 तस्वीरों को देखें…. दुकान मालिक ने तुरंत पुलिस को दी घटना की सूचना घटना के बाद दुकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन स्थानीय लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर है कि पुलिस की सक्रियता बेहद कमजोर रही। बाजार इतना घना होने के बावजूद अपराधी बिना किसी खौफ के हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। लोगों का कहना है कि गश्त की व्यवस्था केवल कागजों में है, जमीन पर नहीं। अगर पुलिस की पेट्रोलिंग ठीक रहती तो अपराधियों का इस तरह खुलेआम वारदात कर निकल जाना नामुमकिन होता। ——————- ये खबर भी पढ़ें ज्वेलरी शॉप से 5 मिनट में 30 लाख की लूट:सीवान में बाइक से आए 6 अपराधी; फिल्मी स्टाइल में गोलियां चलाते भागे, देखिए VIDEO बिहार में अपराधियों ने नई सरकार को चुनौती दी है। सीवान के रघुनाथपुर में गुरुवार को ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि शॉप खुलने के थोड़ी देर बाद 2 बाइक से 6 अपराधी आए। सभी ने चेहरा को ढंक रखा था। दुकान में घुसते ही मालिक पर पिस्टल तान दी। इसके बाद कैश और ज्वेलरी लूटकर भाग निकले। भागने के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/zRiyF6V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply