श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत जिला नियोजन कार्यालय आज 11 दिसंबर को दरौंदा प्रखंड कार्यालय परिसर में एकदिवसीय रोजगार एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजित कर रहा है। शिविर को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं। इस संबंध में दैनिक भास्कर ने जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह से विशेष बातचीत की। उन्होंने बताया कि यह एक जॉब कैम्प है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नए रोजगार अवसर उपलब्ध कराना है। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक संचालित होगा। इसमें 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में चैतन्य इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फील्ड में कार्य करने वाले विभिन्न पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। कंपनी की भर्ती टीम मौके पर ही इंटरव्यू लेकर उम्मीदवारों का चयन करेगी। इसके अलावा 12वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले अभ्यर्थियों को भी इसमें शामिल होने का अवसर मिलेगा। शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। इनमें आधार कार्ड, निवास, आय, जाति, वयोवृद्ध प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और एनएसएसआई रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात शामिल हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग की ओर से उपलब्ध फॉर्मेट डाउनलोड कर लाना जरूरी है, तभी उनकी प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे CM इसके साथ ही शिविर में मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत युवाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर रोजगार के अवसरों और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उम्मीद है कि इस पहल से बेरोजगार युवाओं को बेहतर दिशा और सहयोग मिलेगा।
https://ift.tt/z3XxiuT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply