गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव में एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। यह घटना तब सामने आई जब सीवान का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। ग्रामीणों और प्रेमिका के परिजनों ने मिलकर दोनों की शादी कराने का फैसला किया। धर्मेंद्र और काजल एक दूसरे से करते हैं प्यार जानकारी के अनुसार, सीवान के जामो थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार और सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव निवासी काजल कुमारी के बीच प्रेम संबंध था। धर्मेंद्र अपनी प्रेमिका काजल से मिलने उसके गांव शेर पहुंचा था। दोनों को साथ देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। शुरुआत में गुस्साए ग्रामीणों ने युवक धर्मेंद्र की पिटाई की, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई और हंगामा होने लगा। घटना की जानकारी होने पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और परिजनों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपसी सहमति से फैसला लिया कि इस मामले को पुलिस तक ले जाने के बजाय दोनों की शादी करा दी जाए। प्रेमिका काजल ने अपने परिवार को पूरी बात बताई, जिसके बाद उसके परिजनों ने धर्मेंद्र को पकड़ लिया और शादी के लिए दबाव बनाने लगे। जब धर्मेंद्र ने शादी से इनकार किया, तो परिजनों ने उसकी फिर पिटाई की। इसके बाद, प्रेमी और प्रेमिका को शादी कराने के लिए कोर्ट परिसर ले जाया गया। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में करा दी शादी हालांकि, कागजी प्रक्रिया में आने वाली परेशानियों को देखते हुए, दोनों की शादी शहर के मौनिया चौक स्थित हनुमान मंदिर में कराने की कोशिश की गई लेकिन यहां भी वह आनाकानी करने लगा उसके बाद यहां भी उसकी पिटाई कर दी गई। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। उसके बाद हनुमान मंदिर में दोनों की शादी स्थानीय लोगों की मौजूदगी में करा दी। । इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी की रस्म पूरी की। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर किया विदा युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरा और दोनों को पति-पत्नी घोषित कर दिया गया। शादी होने के बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका वहां से सीवान के लिए रवाना हो गए। चट मांगनी पट बियाह की चर्चा पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। जहां शुरुआत तनाव और मारपीट से हुई थी, वहीं अंत में ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर विदा किया। वही इस पूरे मामले का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
https://ift.tt/XTZBl4E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply