DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सीमांचल में वोटरों को साधने की रणनीति:तेजस्वी के बोल…वक्फ कानून को कूड़े में फेंक देंगे, भाजपा का जवाब…वे नमाजवाद की राजनीति कर रहे

तेजस्वी ने रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि सरकार बनते ही वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे। इस पर एनडीए भड़क गया। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- तेजस्वी यादव, नमाजवाद कर रहे हैं। उनका समाजवाद केवल परिवार तक है। उन्होंने उस वक्फ बिल को कूड़े में फेंकने की बात कही, जिससे मुसलमानों को फायदा होगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कटिहार, किशनगंज और अररिया में चुनावी सभाएं की। उन्होंने कहा- विकास के लिए सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाएगी। प्राणपुर (कटिहार) में तेजस्वी ने कहा- नीतीश कुमार भाजपा के साथ हैं। वे आरएसएस को बिहार में लाए। उन्होंने कहा- भाजपा सबसे ज्यादा लालू प्रसाद से डरती है। लालू ने कभी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया। तेजस्वी बोले- मेरी उम्र कच्ची है, पर जुबान पक्की है। हमने जो कहा, वह किया। जो कह रहे हैं, वह करेंगे। कोचाधामन (किशनगंज) में तेजस्वी ने कहा- पानी जब लंबे समय तक जमा रहता है तो उसमें काई जम जाती है। यही हाल एनडीए सरकार का है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बोले- चुनाव आते ही ईडी और एफआईआर का डर दिखाया जाता है। गृह मंत्री धमकी देते हैं कि तेजस्वी अगला चुनाव नहीं लड़ पाएगा। लेकिन हम बिहारी हैं। डरने वाले नहीं। तेजस्वी ने सीमांचल में विकास की कमी, बेरोजगारी और पलायन को बड़ी समस्या बताया। तेजस्वी की नई घोषणाएंः पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना, मेहनतकशों को पांच लाख ब्याज रहित सहायता
तेजस्वी यादव ने रविवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों और अति पिछड़ा समाज के लिए नई चुनावी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि दो दशक की एनडीए सरकार ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद किया है। तेजस्वी ने लोगों से अपील की आपने एनडीए को 20 साल दिए। मुझे बस 20 महीने दीजिए। हम नया बिहार बनाएंगे। बिहारियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाएंगे। इस मौके पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, सांसद संजय यादव भी मौजूद थे। पीडीएस दुकानदारों को मानदेय का भी वादा जदयू ने पूछा-आखिर इतना रुपया आएगा कहां से?
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा- चुनाव में करारी हार को सामने देख कर विपक्ष के नेता बद‌हवासी में हवा-हवाई घोषणाएं कर रहे हैं। लोगों को झांसा देने के प्रयास में हैं। जो नेता जमीन लेकर नौकरी देने के केस में आरोपित हो। कोर्ट में ट्रायल का सामना कर हो। वो लोगों को हवाई ख्वाब दिखा रहा है। वे यह भी नहीं बता पाएंगे कि उनकी घोषणाओं को पूरा करने पर कितना खर्च होगा। यह पैसा कहां से आएगा।


https://ift.tt/lf9w7gD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *